
इस तरह वे सबसे ज्यादा दूरी से किसी को मार गिराने वाले बन गए थे। ये दूरी उनकी राइफल की रेंज से भी करीब 3000 फीट ज्यादा थी। इतनी दूरी से कारतूस को भी निशाने तक पहुंचने में तीन सेकंड का वक्त लगा होगा। दूरी की वजह से तालिबान फायर की आवाज भी नहीं सुन पाए होंगे।
इस तरह क्रेग ने कनाडा के रॉब फरलॉन्ग द्वारा 2002 में बनाया गया रिकॉर्ड 45 मीटर से तोड़ दिया था। इसके कुछ दिन बाद क्रेग मरने से बचे थे। तालिबान की एक गोली उनके हेलमेट भेदकर सिर को छूकर निकल गई थी।
No comments:
Post a Comment