Today visitor

Wednesday, October 19, 2011

भारत में बना दुनिया का बेस्ट रेस ट्रैक

नई दिल्लीः भारत तरक्की के मामले में किसी से कम नहीं है। जब भी बड़े अवसर आए हैं,भारतीय इंजीनियरों ने अपनीयोग्यता दर्शाई है। इस बार यह मामला और भी बड़ा है।
ग्रेटर नोएडा में होने वाले फॉर्मूला वन रेसिंग के लिए जो ट्रैक बनाया गया है और जो व्यवस्था की गई है,वह दुनिया में सर्वश्रेष्ठहै। कॉमनवेल्थ की बदनामी के बाद भारतीयों ने वह कर दिखाया है जिसकी सारी दुनिया में तारीफ हो रही है। विदेशी रेस ड्राइवरों और कंपनियों ने इसकी मुक्त कंठ से सराहना की है।
जेपी ग्रुप ने इस पर 2,000 करोड़ रुपए की भारी रकम खर्च की है। मंगलवार को जब यह रेस ट्रैक खुला तो सभी विदेशी कार रेसर हैरान रह गए। इस ट्रैक को देखकर सभी अचंभित रह गए। इसकी क्वालिटी अंतरराष्ट्रीय स्तर की है। इसे जर्मनी के डिजाइनर ने तैयार किया है और यहां पर तमाम सुविधाएं हैं जो यूरोप के तमाम रेस ट्रैक में होती है।
30 अक्टूबर को होने वाले इसरेस को देखने के लिए दुनियाभर की कंपनियों के सीईओ और एमडी आ रहे हैं। मुकेश अंबानी ने तो खास तौर से अपने परिवार के लिए टिकटें खरीदी हैं।

No comments: